



- आरबी लाल
बरेली। इनकम टैक्स छापा भले ही हापुड़ स्थित खाद्य तेल व्यापारी के ठिकानों को पड़ा हो लेकिन इसकी धमक बरेली बाजार तक सुनाई दी गई है। रविंद्र ब्रांड सरसों तेल निर्माता के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह तक छापा टीम अभिलेख खंगाती रही। हापुड़ में आयकर विभाग टीम ने गुरुवार सुबह प्रमुख तेल व्यापारी विजय कुमार के दिल्ली रोड स्थित रविंद्रा आयल मिल समेत तीन स्थानों पर एक साथ छापा शुरू किया था। टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। जिसमें खरीद-फरोख्त संबंधी कागजात भी शामिल बताए जाते हैं।
बरेली में एक चौथाई कारोबार
रविंद्र ब्रांड सरसों तेल नामक खाद्य तेल बरेली बाजार में है। जानकारों का मानना है कि बरेली और आसपास इलाकों में खाद्य तेल कारोबार में इसकी 20% से अधिक भागीदारी है। बताया जा रहा है बरेली बाजार में दर्जनों ब्रांड अन्य जिलों से आते हैं। जिनकी कारोबार करोड़ों रुपए हर दिन है। इनकम टैक्स हो या वाणिज्य कर बड़े स्तर पर टैक्स चोरी और मिलावट, घटतौली आम बात है। बरेली और अन्य जिलों में रविंद्र ब्रांड सप्लाई कितना होता है, इसका विवरण भी इनकम टैक्स छापेमारी में मिला है। माना जा रहा कि स्थानीय स्तर जांच की आंच आ सकती है।
मिलावट और घटतौली
खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन समय-समय पर सेंपलिंग कराता रहता है. इसके बावजूद मिलावट खोरी का धंधा जारी रहता है। पिछले एक साल में दर्जन भर से ज्यादा घी-तेल के लैब जांच में मानको पर खरे नहीं उतरे है। यही स्थिति घटतौली मामलों में है।
भ्रामक नाम से पकड़ा जा चुका है ब्रांड
2018 में एक शिकायत के आधार पर श्यामगंज बाजार में रविंद्र ब्रांड से मिलाजुला रवि नाम से सरसों तेल पकड़ा जा चुका है। बरेली जिला खाद्य तेलों की गिनी चुनी मंडियों में से आता है।
