बरेली में इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड़ में 8 बदमाश गिरफ्तार

टेलीग्राम संवाद

बरेली। बरेली पुलिस ने सोमवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन में अंतरराज्यीय लूट गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में इन अपराधियों को घेराबंदी कर दबोचा गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में छोले-भटूरे बेचने से अपराध की दुनिया तक

पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों में से कई पहले दिल्ली में छोले-भटूरे का ठेला लगाते थे। धीरे-धीरे वे लूटपाट और अपराध की दुनिया में आ गए। ये गिरोह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मोबाइल लूट, डकैती और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।

सराफा कारोबारियों को बनाना चाहते थे निशाना

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गैंग बरेली में एक सराफा कारोबारी को लूटने की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर थाना सीबीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने टियूलिया पुल के पास घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक बदमाश विकास कश्यप के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

  1. विवेक उर्फ राणा – मूल निवासी बदायूं, हाल निवासी दिल्ली
  2. अखिलेश सिंह – निवासी हरदोई
  3. सोनू कश्यप – मूल निवासी बरेली, हाल निवासी गुड़गांव (हरियाणा)
  4. सर्वेश कश्यप – निवासी बरेली
  5. सागर सहरावत – निवासी दिल्ली
  6. आशु शर्मा – मूल निवासी अलीगढ़, हाल निवासी दिल्ली
  7. श्याम सुंदर – निवासी बदायूं
  8. विकास कश्यप – निवासी बदायूं, हाल निवासी दिल्ली

अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:

*दो तमंचे (315 बोर और 12 बोर)

*6 चाकू

*8 मोबाइल फोन

*मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट – बजाज पल्सर और हीरो स्प्लेंडर)

*नकदी और शराब की बोतलें

हथियार खरीदकर लूट की योजना बना रहे थे

पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने तीन महीने पहले ₹9,000 में अवैध हथियार खरीदे थे, जिनका इस्तेमाल वे हाईवे पर ट्रक और अन्य वाहनों को लूटने के लिए करते थे। पुलिस की मुस्तैदी से इस गैंग का बड़ा अपराध करने से पहले ही पर्दाफाश हो गया।

एसपी सिटी ने किया खुलासा